नैनीताल :::- भीमताल ब्लाक प्रमुख डा. हरीश सिंह बिष्ट ने भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश। भवाली में ही रेबीज़ व एंटी बेनम के इंजेक्शन लगेगे।ब्लॉक प्रमुख ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को परखा डा. को स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। अस्पताल मैं सांप के काटने और रेबीज के इंजेक्शन हर हालत रोगियों को उपलब्ध कराने को कहा डॉक्टर एवं ओपीडी में आने वाले रोगियों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवा की जानकारी भी ली साथ ही औषधि वितरण केंद्र में कोई एक्सपायरी दवा नहीं पाई गई स्थानीय लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर उपचार मिल सकें डा.को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही नव निर्मित ब्लॉक सामुदायिक भवन का निरीक्षण के दौरान देखा गया लोकार्पण के कुछ ही माह बाद भवन टपकने लगा है। लाखों से बने भवन के टपकने से हजारों की मशीनें  खराब हो रही है। विभाग द्वारा कार्य की गुण वत्ता ठीक न होने से भवन टपक रहा जिससे लाखो की मशीन अन्य सामग्री खराब हो रही है। प्रमुख ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के कार्यों के गुणवत्ता के प्रति नाराजगी जताई। प्रमुख ने भवन की कमियों को दूर करने के साथ गुणवत्ता सुधारने के निर्देष विभाग को दिए। इस दौरान प्रधान गणेश जोशी, विनोद कुमार, कमल गोस्वामी, दिनेश चंद मण्डल अध्यक्ष पंकज आदित्य, प्रकाश आर्य, पूर्व प्रधान नवीन क्वीरा,जुगल मठपाल, कंचन शाह, नीरज रावत, दुर्गा दत्त डॉ. हेमंत मर्तोलिया, प्रभारी रमेश कुमार, वीडीओ एल डी आर्य, बिना बेनवाल संजय कुमार सहित जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed