नैनीताल:::- एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड  वी. मुरुगेशन ने पुलिस लाइन नैनीताल में गुरुवार को कुमाऊं परिक्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में महिला अपराध, नशा तस्करी, साइबर फ्रॉड व लंबित विवेचनाओं पर सख्त निर्देश दिए गए।

इस दौरान महिला अपहरण और महिला अपराधों के मामलों में त्वरित अनावरण व कठोर कार्रवाई।

चोरी व नकबजनी प्रकरणों में शीघ्र गिरफ्तारी व संपत्ति बरामदगी।

अवैध असलाह व नशे की सप्लाई चेन पर प्रभावी रोक।

साइबर अपराधों के मामलों में 1930 की कार्यप्रणाली को सक्रिय बनाना।

लंबित विवेचनाओं व विभागीय कार्यवाहियों का समयबद्ध निस्तारण।

  अज्ञात शवों की शिनाख्त के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा अभियान चलाया गया है। इस अभियान में अधिक से अधिक अज्ञात शवों की शिनाख्त कार्यवाही के लिए एक कार्ययोजना भी पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई है, जिसमें कार्यवाही  के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान बैठक में आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा,  एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, एसपी पिथौरागढ़ अशोक ए गणपति, एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव, एसपी बागेश्वर आर चंद्रशेखर घोड़के, एसपी क्राइम ऊधम सिंह निहारिका तोमर  समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed