हल्द्वानी /नैनीताल:::-  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण के तहत जनपद नैनीताल में मतदान दलों की रवानगी सुचारू रूप से संपन्न हुई। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम से दूरभाष पर जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

द्वितीय चरण में कुल 522 मतदान पार्टियां चारों विकासखंडों भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग एवं रामनगर से अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुईं। 54 मतदान पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है।

  सभी विकासखंडों से बनाए गए डिस्पैच सेंटर से मतदान दलों को सर्वप्रथम निर्वाचन सामग्री एवं मत पेटियां उपलब्ध कराई गईं। निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने के पश्चात मतदान टीमें निर्धारित रूट प्लान के अनुसार रवाना हुईं। प्रत्येक दल में पीठासीन अधिकारी सहित प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ मतदान अधिकारी सम्मिलित रहे।
    
शनिवार को तीन विकासखंडों से कुल 26 मतदान पार्टियां रवाना हुईं (भीमताल – 04, कोटाबाग – 21, रामनगर – 01)। वहीं, रविवार को शेष दलों सहित 496 मतदान पार्टियां अपने गंतव्यों को प्रस्थान कर गईं। अपराह्न तक सभी टीमें सकुशल अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच गईं।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण के अंतर्गत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था की है। इस उद्देश्य से जिले में 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 13 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

इन चारों विकास खंडो में निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु 2880 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
सोमवार को मतदान प्रातः 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक होगा। ठीक 5 बजे तक बूथ परिसर में प्रवेश कर चुके मतदाताओं को मतदान का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए लाइन के अंतिम मतदाता को पीठासीन अधिकारी द्वारा 1 नंबर की पर्ची दी जाएगी।

अपर जिलाधिकारी ने कोटाबाग एवं हल्द्वानी में बूथों का निरीक्षण किया

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने आज कोटाबाग एवं हल्द्वानी विकास खंड के विभिन्न बूथों का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मद स्थलों का जायजा लिया तथा मतदान दलों से चुनाव संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *