नैनीताल :::- अपर निदेशक प्रारम्भिक/ माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल नैनीताल के पद पर मंगलवार को गजेन्द्र सिंह सौन ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अपर निदेशक ने कहा किसी भी प्रकार से कोई भी शासकीय कार्यअपर निदेशक सौन लम्बित नहीं रखे जाय। उन्होंने प्रभार ग्रहण करने के बाद मूल्यांकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी किया।
बता दें कि अपर निदेशक अम्बादत्त बलोदी के सेवानिवृत्ति के उपरान्त कुमाऊं मंडल के वरिष्ठतम मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर गजेंद्र सिंह सौन को अपर निदेशक का प्रभार सौपा गया है। श्री सौन ने प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा के मण्डलीय कार्यालय में अधिकारियों एवं कार्मिको की बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर कार्यालय के कार्मिकों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इधर अपर निदेशक सौन ने प्रभार ग्रहण करने के उपरान्त बोर्ड परीक्षा के मूल्याकंन कार्यों की जानकारी हासिल की। इस अवसर पर उनके द्वारा राजकीय बालिका इन्टर कालेज हल्द्वानी तथा एमबी इंटर कालेज हल्द्वानी में बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन कार्य की समीक्षा भी की गयी। वर्तमान में इन मूल्याकंन केन्द्रों में लगभग 90 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकायें जांची जा चुकी है। उन्होंने कहा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन कार्य में बेहद सावधानी बरती जाय व निर्धारित समय पर मूल्याकंन कार्य पूर्णकर लिया जाय। इस अवसर पर उप नियंत्रक डीके पन्त, सीपी भट्ट तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed