नैनीताल :::- मल्लीताल गौशाला में बीते मंगलवार की रात को गाय की बछिया के साथ कुकृत्य करने का मामला सामने आया था। आरोपी को लेकर नगर की जनता में भारी आक्रोश था। व्यापार मंडल मल्लीताल ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की चेतावनी भी दी थी। वहीं बुधवार को रेणु पांडे निवासी मल्लीताल द्वारा मल्लीताल कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें स्वयं की बछिया जो कि गौशाला मल्लीताल में रहती है को जब वह सुबह चारा देने गई तो बछिया का पिछला पांव एक कपड़े से छत पर लगी बल्ली से बंधा हुआ था तथा बछिया की जान बाहर आई हुई थी जिससे प्रतित होता है कि रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ कोई अमानवीय कृत्य किया हुआ है जिस पर कोतवाली मल्लीताल में तत्काल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व बीएनएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक आशा बिष्ट के सुपुर्द की गई।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए।
जिस क्रम में डॉ.जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के मार्गदर्शन, प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मल्लीताल क्षेत्र में लगे कई सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण करने के पश्चात मुखबिर खास की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त को गुरुवार को मेट्रोपाल पार्किंग के पास बने खण्डहर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को न्यायालय पेश कराया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त देव जाटव पुत्र रघुबीर जाटव निवासी गाड़ी पड़ाव मल्लीताल नैनीताल उम्र 21 वर्ष
गिरफ्तारी टीम
1- व.उ.नि. दीपक बिष्ट
2-उ.नि.आशा बिष्ट
3-का.वीरेंद्र गोले
4-का.शाहिद अली
5-विजेंद्र धामी
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
धार्मिक
प्रशासन