नैनीताल:::- नगर के एक स्कूल की कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा और एक 30 वार्षिय युवक की दोस्ती को लेकर देर रात तक मल्लीताल कोतवाली में तनाव का माहौल बन गया जब परिजन और स्थानीय लोग थाने पहुंच गए।जानकारी के मुताबिक छात्रा देर शाम तक घर नहीं पहुंची थी, जिसके बाद चिंतित परिजन उसकी तलाश में मल्लीताल कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि छात्रा एक युवक के साथ थाने में ही मौजूद है। युवक को पुलिस ने दिन में किसी दूसरी लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में पूछताछ के लिए बैठाया था और छात्रा उसके पक्ष में खड़ी नजर आई।
हिंदू संगठनों ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपते हुए उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है और शांति बनाए रखने की अपील की है। परिजनों का आरोप है कि छात्रा का उक्त युवक से कुछ समय से संपर्क था और वह उसे नशा आदि के लिए प्रेरित करता था।
कोतवाली के बाहर देर रात तक नारेबाज़ी का भी माहौल रहा, लेकिन फिलहाल स्थिति सामान्य है।
