नैनीताल:::- नैनीताल-भवाली रोड पर कैलाखान के समीप बुधवार को को दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
श्यामखेत भवाली निवासी रमेश चन्द्र (33 वर्ष) अपनी साली सपना को बीडी पांडे अस्पताल में दिखाने के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कैलाखान के पास पहाड़ी से एक भारी बोल्डर अचानक स्कूटी पर आ गिरा। हेलमेट पहने होने के बावजूद बोल्डर सीधे रमेश के सिर पर लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस और पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक डॉ. आरुषि गुप्ता ने बताया कि युवक की मौत सिर पर गहरी चोट लगने से हुई है। वहीं हादसे से सदमे में आई युवती को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक रमेश के 2 छोटे बच्चे है।
