नैनीताल:::- नगर के तल्लीताल क्षेत्र में सड़क में स्कूटी रपटने से एक युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक तल्लीताल निवासी 21 वर्षीय वंश स्कूटी से मल्लीताल को आ रहा था। तेज गति के चलते स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क में रपट गई। बाइक रपटने से युवक सड़क में जा गिरा। सड़क में स्कूटी के साथ रपटने से युवक गम्भीर रूप से चोटिल हो गया। युवक के अन्य साथी घायल युवक को बीडी पांडे जिला अस्पताल ले आये। जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉ. नरेंद्र रावत ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया है।