नैनीताल:::- आशा फाउंडेशन द्वारा रविवार को ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के तहत शहर में पिंक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ अतिथियों ने डीएसए मैदान से पिंक झंडा दिखाकर किया। रैली माल रोड, इंडिया होटल होते हुए पुनः डीएसए मैदान पहुंची।
सेंट मेरिज स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। इसके बाद अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के इंडोक्राइन हेड डॉ. आनंद मिश्रा, चंदन हॉस्पिटल हल्द्वानी के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शशांक बंसल और यमुना विकास प्राधिकरण की एजीएम डॉ. स्मिता सिंह ने कैंसर की रोकथाम और प्रारंभिक जांच के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान डॉ. मिश्रा ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है, जिसका इलाज संभव है यदि समय रहते जांच कराई जाए। उन्होंने महिलाओं को महीने में एक बार स्वयं स्तन परीक्षण करने की सलाह दी।
आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि संस्था वर्ष 2019 से पिंक रैली के माध्यम से ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैला रही है। उन्होंने कहा कि यह एकमात्र ऐसा कैंसर है जिसके 70 से 80 प्रतिशत लक्षण शुरुआती अवस्था में ही दिखाई देते हैं, इसलिए समय पर पहचान और जागरूकता से इससे बचाव संभव है।
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति, दीपक कुमार और प्रो. ललित तिवारी ने किया।
इस अवसर पर एसडीएम नवाजिश खलीक, एसपी सिटी जगदीश चंद्रा, प्रो. अजय रावत, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, सीओ सिटी अमित कुमार, ईओ नगर पालिका रोहताश शर्मा, डॉ. एम एस दुग्गताल, नीलू एल्हेन्स समेत अन्य लोग मौजूद रहें।