नैनीताल:::- अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति ने नैनी झील में छलांग लगा दी। जानकारी के मुताबिक बुधवार को ठंडी सड़क पाषाण देवी मंदिर के समीप से एक व्यक्ति ने रैलिंग से नैनी झील में छलांग लगा दी। जिसकी सूचना नाव चालक द्वारा तल्लीताल पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे चीता कांस्टेबल अमित गहलोत ने नाव चालक अजय कुमार,गुलशन, विनोद की मदद से व्यक्ति को रिस्कयु कर झील से बाहर निकाला गया व निजी वाहन से उपचार के लिए बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा कि व्यक्ति विक्रम सिंह बिष्ट पुत्र दीवान सिंह जो एटीआई क्षेत्र में रहता है व कैंटीन में कार्यरत है। जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है। फिरहाल झील में छलांग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
इस दौरान डॉ.रिजवान खान ने बताया कि सूखाताल निवासी 36 वर्षीय विक्रम सिंह के फेफडों में पानी भरने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
Crime
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति ने नैनी झील में लगाई छलांग
