नैनीताल:::- मल्लीताल गौशाला में बीती रात मंगलवार को गौवंश (बछिया) के पैर बांध कर रात में कुकृत्य किया गया है। जिसकी सूचना मिलते ही व्यापारी समाज एवं नैनीताल की जनता घोर निन्दा करती है। जिसको लेकर मल्लीताल व्यापार मण्डल के पदाधिकारीरों ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायत दर्ज की है। कहा की इस घृषित कार्य करने वालों को यथाशीघ्र 48 घण्टे में गिरफ्तार किया जाये, अन्यथा की स्थिति में थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन कि होगी।
इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन नेगी, महा मंत्री त्रिभुवन फर्तियाल,महिला उपाध्यक्ष भारतीय कैड़ा,उपाध्यक्ष राजेश वर्मा,कनिष्ठ उपाध्यक्ष रईस खान,सचिव परीक्षित साह,कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ क्षेत्री, पूर्व सभासद मोहन नेगी रहे।
