नैनीताल :::- 18वें दीक्षांत सामारोह की तैयारियों को लेकर गुरुवार को डीएसबी परिसर में बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में यह तय किया की 19 जनवरी शुक्रवार को होने वाले 18वें वार्षिक र्दीक्षांत सामारोह में होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गयी तथा विभिन्न 25 समितियों का गठन किया गया। वही परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा की अध्यक्षता में आयेाजित बैठक में वन्देमातरम एवं राष्ट्रीयगान के लिए डॉ.गगन होठी को संयोजक, अतिथि आवास व्यवस्था समिति – प्रो.दिव्या उपाध्याय, अनुशासन व्यवस्था – कुलानुशासक प्रो.एचसीएस बिष्ट, बैनर ,बेजेज एवं बुके समिति – डॉ.विजय कुमार, प्रो. संजय पंत भोजन व्यवस्था समिति, साज-सज्जा एवं पण्डाल समिति-प्रो. जीतराम, गाउन वितरण समिति-डॉ.शिवांगी चन्याल, स्थान व्यवस्था समिति -प्रो.एलएस लोधियाल, निमंत्रण पत्र प्रकाशन एवं वितरण समिति -प्रो.ललित तिवारी , विज्ञापन एवं प्रचार -प्रसार समिति-कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ,गर्वनस गाउन एवं मेकअप समिति-प्रो.चित्रा पाण्डे, परिवहन व्यवस्था समिति-प्रो. पदम बिष्ट, फोटोग्रॉफी एवं विडियों एलबम समिति-डॉ.रितेश साह, वीआईपी गाउन व्यवस्था समिति-प्रो.आरसी जोशी,गार्ड ऑफ ऑर्नर समिति- प्रो.एचसीएस बिष्ट, उपािध समिति -परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेन्द्र सिंह राणा, उपाधि जांच समिति- प्रो.चन्द्रकला रावत तथा शैक्षिक शोभायात्रा संचालन समिति -समस्त संकायाध्यक्ष । बैठक में प्रो.जीतराम, प्रो.चन्द्रकला रावत, डॉ.विजय कुमार, सहायक लेखाधिकारी एसएस किरोला अभियंता अतुल कुमार, सुरेश आर्या इत्यादि शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed