नैनीताल::- मल्लीताल क्षेत्र में शुक्रवार पंत पार्क में चने की फड़ लगाने वाले कारोबारी की अचानक बेसुध हो गया। रोज की तरह दुकान लगाने के दौरान अनिल गुप्ता (56 वर्ष) अचानक बेसुध होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों और परिजनों ने तत्काल उन्हें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इमरजेंसी में तैनात डॉ. मोनिका कांडपाल ने बताया कि अनिल गुप्ता को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। मृतक अनिल गुप्ता मूल रूप से हरदोई, उत्तर प्रदेश के निवासी थे। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रख दिया गया है। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

