नैनीताल::::- उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड की ओर से जारी सूची के अनुसार मुख्यमंत्री उत्कृष्ट शोध प्रकाशन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कुमाऊं विश्वविद्यालय के 9 प्राध्यापकों को उत्कृष्ट शोध प्रकाशन पर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
रसायन विज्ञान विभाग से प्रो. एन.जी. साहू, प्रो. गीता तिवारी व डॉ. महेश आर्य; वनस्पति विज्ञान से प्रो. ललित तिवारी, प्रो. किरण बरगली व प्रो. सुरेंद्र सिंह बरगली; जंतु विज्ञान से डॉ. मुकेश सामंत; भौतिकी से प्रो. सीमा पांडेय तथा जैव प्रौद्योगिकी से प्रो. वीणा पांडे शामिल हैं।
इसी के साथ डीएसबी परिसर के 10 पंजीकृत शोधार्थियों को मुख्यमंत्री शोध छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इनमें भूविज्ञान के दिवाकर बावरी, दीक्षा बोरा, भूगोल की ज्योति टम्टा, संस्कृत की रिया पांडे; अर्थशास्त्र के कुमुद चौधरी व प्रशांत सिंह, गणित की दिव्या,अंग्रेज़ी के रोहित बिस्वास, रसायन विज्ञान की रक्षिता पांडे तथा पत्रकारिता विभाग के मयंक पंत शामिल हैं।
इस दौरान निदेशक प्रो. नीता बोरा, डीएसडब्ल्यू संजय पंत, प्रॉक्टर हरीश बिष्ट, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी व प्रो. रितेश साह ने सभी सम्मानित प्राध्यापकों व शोधार्थियों को बधाई दी है।

