नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में मंगलवार को यूजीसी के नियमानुसार अधिष्ठाता छात्र कल्याण तथा 79 बटालियन एनसीसी आर्मी विंग की ओर से परिसर में एंटी ड्रग तथा एंटी रैगिंग रैली निकाली गई।
बता दें कि रैली का मुख्य मकसद विद्यार्थियों को इनसे दूर रहने तथा उन्हें नियमों की जानकारी से अवगत कराना था। इस दौरान मौजूद छात्र- छात्राओं ने नशा करोगे तो बैमौत मरोगे,नशे से दूर रहो सपनो को हकीकत बनाओ, नशे से मिलता अंधेरा जीवन को रोशन करो, यस टू लाइफ नो टू नो टू ड्रग्स तथा एंटी रैगिंग में सम्मान करो रैगिंग नहीं,रैगिंग मुक्त क्षेत्र हमारा परिसर तथा रैगिंग समाप्त करने में अपना योगदान दें आदि कई नारे लगाए। कार्यकारी डीएसडब्ल्यू एवम निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो. ललित तिवारी तथा एएनओ मेजर प्रो. हरीश चंद्र सिंह बिष्ट ने एंटी रैगिंग तथा एंटी ड्रग की शपथ सभी विद्यार्थियों को दिलायी। परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने रैली की शुरुआत कराई तथा विद्यार्थियों को इनसे दूर रहने को कहा। रैली में परिसर के गुरुजन,छात्र-छात्राएं तथा एनसीसी कैडेट व कर्मी मौजूद रहे।
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : 79 बटालियन एनसीसी आर्मी विंग ने परिसर में एंटी ड्रग व एंटी रैगिंग रैली निकाली
