नैनीताल :::- हॉकी अकादमी नैनीताल द्वारा आयोजित व आदित्य बिड़ला सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं द्वारा प्रायोजित तथा द नैनीताल बैंक और द कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक नैनीताल के सहयोग से ऑल इंडिया 5 ए साइड महिला हॉकी टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार को डीएसए मैदान में 6 मैच खेले गए।
पहला मैच में यूपी पुलिस ने हापुड़ को 2- 0 गोल से हराया । अन्य मुकाबलों में नैनीताल हॉकी अकादमी ने रुद्रपुर को 3-1 गोल से,हल्द्वानी ने छत्तीसगढ़ को 5-1 गोल से, यूपी पुलिस ने रामपुर को 5-0 से, मुरादाबाद ने हापुड़ को 9-0 से पराजित किया। जबकि प्रतियोगिता के अंतर्गत कल से नॉक आऊट क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
इन मैचों के रैफरी डा. मनोज सिंह बिष्ट गुड्डू, देवेंद्र बोरा, अमित कुमार, प्रियंका बिष्ट रहे । तकनीकी समिति में राजेश साह, दीपक साह, गिरीश भट्ट, संजय गुप्ता, अनिल रावत रहे । टूर्नामेंट को सफल बनाने में नैनीताल हॉकी अकादमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, आयोजक सचिव कैलाश आशु बोरा, राजेंद्र सिंह रावत, मनोज साह,मन दा, मोहित लाल साह, जगदीश बवाड़ी, आनंद सिंह बिष्ट, विमल चौधरी, गोधन सिंह बिष्ट,भुवन सिंह बिष्ट, मिथिलेश पांडे, हरीश सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
Almora
Bageshwar
Champawat
Dehradun
Haldwani
Nainital
National
News
Pithoragarh
Sports
Udham Singh Nagar
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
उत्तर प्रदेश
प्रशासन
नैनीताल : ऑल इंडिया 5ए साइड महिला हॉकी टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए 6 मैच
