नैनीताल :::- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल शुरू हो गए हैं, हल्द्वानी, देहरादून तथा पिथौरागढ़ समेत तमाम जगहों पर खेलों का आयोजन हो रहा है। खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं जिसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है। वहीं मल्लीताल के डीएसए मैदान में भी खेल का सीधा लाईव प्रसारण की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए वकायदा मंगलवार को डीएसए मैदान में स्क्रीन लगाने का काम शुरू कर दिया है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार की शाम से खेल शुरू हो चुके हैं। सीएम धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से खेलों के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है । बताया कि आगामी 14 फरवरी तक डीएसए मैदान में लोग राष्ट्रीय खेलों का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।