नैनीताल:::- 29वें फागोत्सव कि शुरुआत महिला होली जुलूस के साथ हो गई है। गुरुवार को तल्लीताल धर्मशाला से होते हुए जुलूस माल रोड होते हुए मल्लीताल बाजार से राम सेवक सभा पंहुचा। जुलुस में महिलाएं व विभिन्न स्कूली बच्चें मौजूद रहें। जुलुस राम सेवक सभा पहुंचने के बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
इस दौरान महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि 29 वे फागोत्सव का आयोजन 6 मार्च से 15 मार्च तक होगा। 7 को महिला दलों द्वारा होली प्रस्तुत की जाएगी। 8 मार्च को महिला बैठकी होली, 9 मार्च को चीर धारण और रंग धारण, 10 मार्च को आंवला एकादशी तथा एकल होली गायन, 11 मार्च को स्कूली बच्चे होली गायेंगे तथा 12 मार्च को श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकार होली प्रस्तुति देंगे। 13 मार्च को होली रंग जलूस तथा पुरुषों की होली तथा होलिका दहन रात्रि में होगा तथा छलडी 15 मार्च को होगी।
बताया कि इस वर्ष 2 कुंतल हर्बल रंगों से होली खेली जाएगी।


इस दौरान इस दौरान अध्यक्ष मनोज लाल साह, पूर्व महासचिव राजेंद्र लाल साह, मुकेश जोशी, मिथिलेश पांडे, प्रबंधक विमल शाह, मोहित लाल शाह,आरती बिष्ट, राधा पांडे खोलिया, सोनू साह, ज्योति, रीना मेहरा, भुवन बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहें।