नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर नैनीताल में 27 सितंबर (शनिवार) को होने जा रहे छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्रों की बिक्री की गयी। इस दौरान अध्यक्ष व सचिव समेत 10 पदों के लिए 18 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।
इसके तहत अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी तनिष्क मेहरा तथा करन सती जबकि उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष व विश्वविद्याल प्रतिनिधि के लिए दिनेश चंद्रा, आयुष आर्या, शिवेष कुमार व आशिष कबड़वाल ने नामांकन पत्र खरीदे। इसके साथ ही छात्रा उपाध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशी तनिषा जोशी, प्राची नेगी और पलक बिष्ट ने नामांकन पत्र खरीदे वहीं सांस्कृतिक सचिव के लिए दो प्रत्याशी भावेश विश्वकर्मा व सत्यम सिंह जबकि उपसचिव के लिए दो प्रत्याशी सशांक भंडारी व नितांत पंत व कला संकाय प्रतिनिधि के लिए दो, विज्ञान संकाय के लिए दो तथा वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए एक नामांकन पत्रों की बिक्री की गई है।
छात्र अधिष्ठता कल्याण व चुनाव प्रो. संजय पंत व चुनाव अधिकारी अमित जोशी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे से लेकर शाम को 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। जिसमें 18 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। बुधवार (आज) को परिसर के जीबीपंत पुस्तकालय में नामांकन प्रक्रिया की जाएगी।