नैनीताल:::-  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। कुल 18 पदों के विरुद्ध 12 पदों पर नामांकन दाखिल किए गए, जिनके लिए 18 छात्र-छात्राओं ने पर्चे भरे। फिलहाल 6 पदों पर चुनाव होना तय है।

पदवार अभ्यर्थी इस प्रकार रहे —

अध्यक्ष : तनिष्क मेहरा, करण सती

उपाध्यक्ष : शशांक भंडारी, दिनेश चन्द्र

उपाध्यक्ष (छात्रा) : प्राची नेगी, तनिशा जोशी

महासचिव : आयुष आर्य

संयुक्त सचिव : नितांत, जयवर्धन चन्द्रा

कोषाध्यक्ष : शिवेश कुमार

सांस्कृतिक सचिव : भावेश विश्वकर्मा, सत्यम सिंह

कला संकाय प्रतिनिधि : दीपांशु अधिकारी, करण कुमार

विज्ञान संकाय प्रतिनिधि : वेदांत पाण्डे

विधि संकाय प्रतिनिधि : यशिता कारगेती

बायोमेडिकल संकाय प्रतिनिधि : अतुल रावत

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि : आशीष कबड़वाल


चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जाँच 25 सितम्बर को होगी तथा दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी।

इस दौरान एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्रा ने परिसर का दौरा कर चुनाव व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी. के निर्देशानुसार 25 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कला सभागार में पुलिस प्रशासन व सभी प्रत्याशियों की बैठक आयोजित होगी।

परिसर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव अवधि में छात्रों को कैंपस में प्रवेश हेतु पहचान पत्र (आई-कार्ड) दिखाना अनिवार्य होगा। प्रवेश द्वारों पर जाँच के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा।

नामांकन प्रक्रिया में अधिष्ठाता छात्र कल्याण मंडल, कुलानुशासक मंडल, प्राध्यापकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

One thought on “नैनीताल : 18 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, 6 पदों पर होगा चुनाव, 25 सितम्बर को होगी नामांकन पत्रों की जाँच”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed