नैनीताल :::- नगर के प्रतिष्ठ विद्यालय ऑल सेन्ट्स कॉलेज  में  शनिवार को वार्षिक एथलेटिक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ टार्च जलाकर विद्यालय की प्रधानाचार्या  किरन जर्माया ने किया। इसके उपरांत सभी सदनों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार को सलामी दी।

छात्राओं ने स्प्रिंट, रीले, हईलस्, रस्सी कूद, मेडले व ऑबस्टेकल दौड़ आदि में अपनी धावक प्रतिभा का प्रदर्शन किया व सभी दर्शकों से खूब वाह वाही बटोरी। इन दौड़ो में पिछले सालों के कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त हुए।

इस दौरान वर्ष भर होने वाली क्रीडा प्रतियोगिताओं के लिए भी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट एथलीट ‘डी’ वर्ग में अमानत कौर शोकर,  को ‘सी’ वर्ग में हृदया चौधरी, को, ‘बी’ वर्ग में इप्सा जयसवाल को व ‘ए’ वर्ग में पूर्वी पोखरिया को दिया गया। दुआ स्पेशल अवार्ड से ताश्वी बंसल और ग्वेनेथ अमारा सनवाल को नावाज़ा गया। सभी विजयी धावकों को पुरुस्कार वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथी, ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार ने सभी छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं द्वारा किये गए सफल प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की व पढाई के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों मे बालिकाओं की प्रतिभा निखारने मे ऑल सेंट्स कॉलेज मे भूमिका को अहम् बताया। उन्होंने छात्राओं को दृढ़ता के साथ अपने लक्ष्य के प्राप्ति की ओर सजग रहने के महत्व को समझाते हुए उनकी सफलता की कामना की। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय की बालिकाओं का अनुशासन मिल्ट्री के अनुशासन के तुल्य है और और इसका श्रेय प्रधानाचार्या जर्माया के सक्षम प्रशासन और मार्गदर्शन को दिया।


एथलेटिक मीट 2024 मे  डोरोथी किंग सदन ने 174 अंक प्राप्त किए और एथलेटिक शील्ड अपने नाम की। रॉबिंसन सदन व मिलमन सदन क्रमश: 122 व 108 अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम के अंत मे ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जर्माया ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों को ऑल सेंट्स कॉलेज को हाल ही में मिले नंबर 1 इन इंडिया एंड उत्तराखंड विंटेज लीगेसी गर्ल्स डे कम बोर्डिंग स्कूल अवार्ड के लिए बधाई दी और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

कार्यक्रम में नैनीताल नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सचिन नेगी,  लाँग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, सनवाल स्कूल की रीता सनवाल, करिश्मा सनवाल, वृंदावन पब्लिक स्कूल के आलोक साह, हसन रज़ा,गीता साह  समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

संचालन ज्योतिका गिल व सीमा ठुलघरिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed