नैनीताल:::- शहर में सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 14 वर्षीय किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया। शुक्रवार सुबह करीब 05 बजे किशोरी अपनी मां के साथ अस्पताल पहुँची। डॉक्टरों को जब किशोरी की गर्भावस्था की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही किशोरी ने सामान्य प्रसव से बच्ची को जन्म दे दिया।
इस दौरान पुलिस ने किशोरी और उसकी मां से पूछताछ की तो पता चला कि अल्मोड़ा जिले का एक युवक तीन साल पहले काम की तलाश में नैनीताल आया था और रेस्टोरेंट में कार्य करता है दो साल पूर्व युवक की फेसबुक के माध्यम से किशोरी से पहचान हुई।
इस दौरान मल्लीताल कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि अल्मोड़ा निवासी सूरज के खिलाफ पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Crime
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : 14 वर्षीय किशोरी ने बच्ची को दिया जन्म, युवक गिरफ्तार
