नैनीताल :::- 11वीं इन्टर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 22 सितम्बर को मल्लीताल गोवर्धन हाल में आयोजित किया जा रहा है ।
पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में 11वीं इन्टर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन अंडर 9,अंडर11,अंडर13, अंडर 15,अंडर 18 ग्रुप में किया जा रहा है। जिसमे बालक व बालिका दोनो प्रतिभाग कर सकते है। हर ग्रुपमें एक से पांच तक प्राइज रखे गए हैं। हर ग्रुप में बालिकाओं के लिए एक से तीसरे स्थान तक प्राइज रखे गए है। ओवरआल स्कूल चैंपियन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। एक विशेष पुरुस्कार इस वर्ष से रखा गया है। जिस स्कूल के सबसे ज्यादा प्लेयर प्रतिभाग करेंगे इस प्राइज से नवाजा जाएगा। प्रतियोगिता में 17 सितम्बर से पहले इंट्री करवाना आवश्यक है।
इस दौरान प्रतियोगिता में एडवोकेट डीके जोशी, नीरज साह, विष्वकेतु वैद्य, शेर सिंह बिष्ट, दिव्यांशु तिवारी, जुबेर सिद्धिकी, धीरेंद्र बिष्ट, तोषित तिवारी रहेंगे । ।
