नैनीताल ::- योग आयुर्वेद का अभिन्न अंग है, जो स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करता है और रोगी व्यक्ति की चिकित्सा करता है। योग स्वस्थ जीवन शैली की ओर हमें अग्रसर करता है। जनपद नैनीताल में 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन फ्लैट्स (DSA) मैदान नैनीताल में किया गया है। भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर योग को विश्वभर में विशेष पहचान दिलाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आज हमारा देश “भारत” विश्व के अन्य देशों का योग के क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा है, जिसने योग को विश्व में विशिष्ट पहचान दिलाई है।

मुख्य अतिथि नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि योग प्रत्येक मनुष्य के जीवन में अहम भूमिका रखता है। हमें नित्य योग करना चाहिए, इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा, ऊर्जावान रहेगा और हमें हिंसा के विकार से दूर रखेगा।

इस अवसर पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने कहा कि प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में कुछ समय व्यायाम करने से हमारा दिन स्फूर्ति भरा रहता है, हम सभी को योग करना चाहिए। योग करने से हम चिरायु, स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों का आभार व्यक्त किया और सभी से नित्य योग करने की अपील की।

जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा योगासन का व्याख्यान किया गया और उनके द्वारा भद्रासन, मकरासन, भुजंगासन, दंडासन आदि अन्य प्रकार के योगासन कराए गए तथा उनसे होने वाले लाभों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर  उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी/प्रभारी ईओ नगर पालिका अतुल भंडारी, तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी पर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed