नैनीताल:::- नैनीताल बैंक लिमिटेड की 103वीं वार्षिक साधारण सभा सोमवार को बैंक के प्रधान कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई। सभा की अध्यक्षता बैंक के चेयरमैन गोपाल सिंह गुसाईं ने की।
प्रारंभ में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार लाल ने सभी निदेशकों, अंशधारकों और गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान कार्यकारी निदेशक कुलदीप सिंह और निदेशक मंडल के सदस्य बिनीता साह, मनोज शर्मा, यू.सी. नाहटा, नीलम दामोदरन एवं मानस रंजन बिस्वाल भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
चेयरमैन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की गतिविधियों और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2025 तक बैंक का कुल व्यवसाय बढ़कर 13,225 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें 8,255 करोड़ जमा और 4,970 करोड़ ऋण शामिल है। कम लागत की जमाओं का अनुपात 41.47% रहा। इस वर्ष बैंक ने 50.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो पिछले वर्ष के 47.10 करोड़ रुपये की तुलना में अधिक है।
बैंक ने इस अवधि में 2 नई शाखाएँ खोलीं, जिससे कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर 173 हो गई। प्राथमिकता क्षेत्र ऋण 50.82% रहा, जो आरबीआई की निर्धारित सीमा 40% से अधिक है।
डिजिटल बैंकिंग को लेकर बैंक ने कई कदम उठाए। इस वर्ष मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन की शुरुआत की गई और ई-केवाईसी, यूपीआई एक्वायरर तथा ऑनलाइन एफडी व आरडी खाता खोलने जैसी सुविधाएँ जोड़ी गईं।
सभा में बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी महेश कुमार गोयल, मुख्य जोखिम अधिकारी मो. मोशिन इस्लाम, मुख्य अनुपालन अधिकारी कैलाश चन्द्र पांडे और कंपनी सचिव विवेक शाह भी उपस्थित रहे।
