नैनीताल ::::- आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी, एसपी क्राइम/यातायात क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर, भवाली एवं लालकुऑ के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर अलग-अलग 08 मामलों में 2010 पव्वे देशी एवं अंग्रेजी शराब, 505.67 ग्राम चरस, 22.30 ग्राम स्मैक बरामद कर 09 नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है।
-कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा अनूप जायसवाल के कब्जे से 1104 पव्वे देशी शराब 42 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
– मण्डी चौकी प्रभारी विजय मेहता पुलिस टीम द्वारा मुन्ना लाल शाहू के कब्जे से 576 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
2- थाना बनभूलपुरा-बुद्व बाल्मिकी के कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
स्मैक- पुलिस टीम द्वारा सोनू सागर उर्फ कंजड के कब्जे से 22.30 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
3- थाना चोरगलिया- चरस- पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मो.सा नम्बर यूके-04 एएल-7889 संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किये जाने पर किशन कश्यप के कब्जे से 200.74 ग्राम, व सुमित गंगवार के कब्जे से 300.07 ग्राम कुल- 506.67 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
4- थाना मुखानी-गणेश पोखरिया के कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
5- थाना भीमताल-अजय कुमार के कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
6- थाना कालाढूंगी- चैकिंग के दौरान बिट्टू सिंह को मो0सा0- UK06B0813 में 02 ट्यूब में 150 लीटर कच्ची खाम परिवहन करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।
सभी के विरूद्व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी किये जाने पर सम्बन्धित थाने में आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है तथा तस्करी में लिप्त मो.सा वाहन को सीज किया गया।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
रामनगर
नैनीताल : 41 पेटी अवैध शराब, 150 लीटर कच्ची शराब, 6 लाख से अधिक कीमत की स्मैक व चरस के साथ 09 तस्कर हुए गिरफ्तार
