नैनीताल:::- नगर के समीपवर्ती क्षेत्र में 02 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में बच्ची की जांच व सैम्पल लिए गए है।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र में शनिवार देर शाम 4:30 बजे बच्ची की मां व अन्य परिजन खेत मे काम कर रहे थे। इस दौरान बच्ची की रोने व चिल्लाने की आवाज आने लगी जिससे पड़ोसियों द्वारा परिजनों को बताया गया, जिसके बाद बच्ची की मां घर पहुँची तो देखा कि पड़ोसी ने बच्ची को पकड़ा हुआ था। इस दौरान बच्ची की टांगो में रक्त बह रहा था जिससे परिजन घबरा गए। बच्ची को छीनने गई मां के साथ भी 72 वर्षीय बुजुर्ग ने मारपीट की गई । आनन फानन में बच्ची को परिजन नजदीकी स्वास्थय केंद्र ले गए। स्वस्थ्य केंद्र से बच्ची को जिला अस्पताल बीडी पांडे रेफर कर दिया। बीडी पांडे अस्पताल में डॉ. दीपा ने बताया कि बच्ची के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है। पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। नैनीताल पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
