अल्मोड़ा में जिस तरह से कार्य हो रहे हैं, लगता है सरकार को आम जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है। यह मामला अल्मोड़ा बेस हॉस्पिटल के पास का है। जहां पर मेडिकल कॉलेज द्वारा कार्य करने वाली संस्था ने एक पानी की टंकी बनाई। जिसकी पाइप लाइन उन्होंने नेशनल हाईवे को खोदकर बनाई गई है। बताया जा रहा है कि पाइपलाइन की खुदाई के बाद उसमें मिट्टी भर दी गई।जिससे वहां पर बहुत ढेर सारा पानी इकट्ठा हो जा रहा है। जिससे वहां पर एक बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है और बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग कई बार उस जगह पर दोपहिया वाहन के साथ रपट चुके हैं। जिससे स्थानीय दुकानदार भी बहुत अच्छे खासे परेशान है । उनका कहना है कि इस गड्ढे को जल्दी से जल्दी भर दिया जाना चाहिए। जिससे कि कोई बड़ी दुर्घटना होने से बचा जाए। देखकर लगता है कि प्रशासन और विभाग दोनों ही आंखें मुद कर बैठे हुए हैं। इस रास्ते से विकास भवन के लगभग सभी अधिकारी जाते हैं।लेकिन कोई शुध लेने वाला नहीं है। कई स्थानीय बड़े नेता भी इसी जगह से होते हुए जाते हैं। मगर उनको भी यह गड्ढे नहीं दिखाई देते हैं। आखिर जनता की तरफ भी इन लोगों की कोई जिम्मेदारी बनती है। केवल राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए ही लोगों को इकट्ठा किया जाता है। मगर उन लोगों को शायद यह गड्ढा में नजर नहीं आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *