पिथौरागढ़:::- मल्ला जोहार क्षेत्र मुनस्यारी मिलम मोटर मार्ग पर रगारी में जबरदस्त भूस्खलन हुआ है।
जहां तल्ला जोहार क्षेत्र के कोटा निवासी एक व्यक्ति की एक 100 से अधिक बकरियों के फंसने एवं हताहत होने की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि अभी कितने बकरियां दबी है खराब नेटवर्क समस्या के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। कितना नुकसान हुआ है जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीं भूपाल सिंह,ग्राम मलोन पन्द्रह पाला पोस्ट ऑफिस खरिक,तहसील तेजम मुनस्यारी निवासी दैवीय आपदा के चपेट में आने से लगभग 100 से अधिक बकरी ररगाड़ी में दबने की सूचना हैं।
