मालधनचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में प्राचार्या डॉ.सुशीला सूद के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज कुमार द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया। श्रम सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय की मुख्य सड़क को साफ किया। बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा मतदान के बारे में चर्चा की साथ ही मतदान के दौरान सही और गलत प्रतिनिधि की पहचान कैसे हो इस पर स्वंसेवियों ने अपने अपने विचार रखे। इसी के साथ शपथ ग्रहण द्वारा जागरूक मतदाता बनने की मुहिम चलाई।
सांस्कृतिक सत्र में संजय कुमार ने गीतों के माध्यम से जागरूक मतदाता बनने पर जोर दिया। भावना आर्य ने अपने गीतों से लोक गीतों को बढ़ावा दिया सिमरन,अपर्णा चन्याल, दीपशिखा, मनीषा छिम्टवाल एवं अनंत शर्मा ने देशभक्ति गीत गया।
इस अवसर पर राकेश चंद्र, जगदीश चंद्र, टीम लीडर गौरव चंदोला, रोहित कुमार, दीक्षा, अदिति खंतवाल, शुभम कुमार, शिवानी और आस्था आदि उपस्थित रहे।
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
रामनगर
मालधनचौड़::राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन
