मालधानचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में बुधवार को प्राचार्या डॉ.
सुशीला सूद के निर्देशन में हिमालय बचाओ अभियान के तहत प्राचार्या ने सभी को हिमालय प्रतिज्ञा दिलवाई-
हिमालय प्रतिज्ञा : “हिमालय हमारे देश का मस्तक है, विराट पर्वतराज दुनिया के सबसे बड़े भूभाग के लिए जलवायु, जल जीवन और पर्यावरण का आधार है। इसके गगनचुंबी शिखर हमें नई ऊंचाई छूने की प्रेरणा देते हैं। अतः हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम हिमालय की रक्षा का हरसंभव प्रयत्न करेंगे। जिससे कोई भी हिमालय को नुकसान न पहुंचा सके।”
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज कुमार ने सभी स्वयंसेवियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आवाह्न किया और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने तथा दूसरों को पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लोगो को जागरूक करने को कहा।
इस कार्यक्रम में प्रो जीसी पंत डॉ. आनंद प्रकाश,प्रो. प्रदीप चंद्र,कपिल कुमार ,मो.नफीस,शुभम ठाकुर,राकेश चंद्र, जसवंत, जगदीश एवं एनएसएस स्वयंसेवी उपस्थित रहे।