मालधनचौड़/रामनगर :::-:राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई) मालधनचौड़ में हुआ। विशेष शिविर 11 मार्च से 17 मार्च 2024 तक आयोजित होगा। कार्यक्रम के विशेष शिविर में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि जगमोहन बिष्ट विशिष्ट अतिथि आईटीआई के प्रधानाचार्य राजेश राजपूत, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान चंद्रनगर विनोद नारायण, विशिष्ट अतिथि मदन शिल्पकार और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान इमरान आदि को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.मनोज कुमार ने बेच लगाकर शिविर में स्वागत किया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ. जीसी पंत ने किया और स्वयंसेवियों द्वारा में भावना आर्य, दीक्षा, अंजली, रितिका और स्वाति ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि जगमोहन बिष्ट ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से अगले सात दिनों तक आपको नैतिक शिक्षा का ज्ञान मिलेगा। इन सात दिनों में जीवन समाज की चीजों को सीखने का अवसर मिलेगा और जीवन में स्वयंसेवी के रूप में अपनी क्या भूमिका है, इससे भी समझने में मदद मिलेगी। वास्तव में राष्ट्रीय सेवा योजना से बहुआयामी व्यक्तित्व का निर्माण होता है। विशिष्ट अतिथि आईटीआई के प्रधानाचार्य राजेश राजपूत ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी जन-जागरूकता अभियान अवश्य चलाएँ, क्योंकि नशे के कारण इस क्षेत्र में विशेषकर महिलाएँ अधिक चिंतित हैं। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान विनोद नारायण ने स्वयंसेवियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एनएसएस में जो सिखाया जाए उसे अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। एससी एसटी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मदन शिल्पकार ने स्वयंसेवियों को उच्च पोस्ट प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या प्रोफ़ेसर डॉ जीसी पंत ने छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब से सात दिन हमें ग्राम चंद्रनगर में रहना है, अत: अनुशासन में रहकर हमने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को पूर्ण करना है, तभी इस शिविर का महत्व प्रकट होगा। कार्यक्रम के अंत लक्ष्य गीत गाया गया।
कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *