मालधनचौड़/रामनगर :::-राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज कुमार के निर्देशन पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन दिवस राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद नारायण ग्राम प्रधान चंद्रनगर, विशिष्ट अतिथि डॉ.संजय कुमार प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय गोलापार शहर हल्द्वानी, डॉ.जगमोहन सिंह नेगी एनएसएस जिला समन्वयक , मदन शिल्पकार एससी एसटी एम्प्लॉय एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. अरुण कुमार एमडी चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ.रश्मि मनोरोग चिकित्सक एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ.जीसी पंत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उसके उपरांत जिन स्वयंसेवियों ने कार्यक्रमों में में प्रतिभाग लिया था, उनको मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं महाविद्यालय के प्राध्यापको द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।
इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार ने महाविद्यालय के नये भवन का मुख्य गेट अपनी माताश्री की याद में बनाने की घोषणा की। साथ ही उनकी पत्नी डॉ रश्मि ने कार्यक्रम अधिकारी को आश्वासन दिया की आने वाले दिनों में जब भी बोला जायेगा महाविद्यालय चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा।
श्री मदन शिल्पकार ने पूर्व में महाविद्यालय को कुर्सी मेज दिया था इस बार गर्मी से राहत देने के लिए पीने के पानी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
ग्राम प्रधान विनोद नारायण ने महाविद्यालय के लिए जो भी जरूरत होगी उसकी पूर्ति करने का आश्वासन दिया।
जिला समन्वयक डॉ.जगमोहन सिंह नेगी ने प्रो. मनोज कुमार के सफल कार्यक्रम की प्रसंशा की तथा सभी स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी।
सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्र वर्ग से सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी रोहित कुमार और छात्रा वर्ग से सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी अंजली रही। छात्र वर्ग में अनुशासन में गौरव चंदोला व छात्रा वर्ग में दीक्षा रही।
नाटक नुक्कड़ में अंजली, वंदना, ईशा, यामिनी, प्रीति, शिवानी, नेहा, प्रियंका, आस्था, सलोनी, आकांक्षा, तराना, मनीषा को मुख्य और विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिया गया। अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य करने पर सभी स्वयंसेवियों को पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय का प्रभारी प्राचार्य डॉ जीसी पंत द्वारा स्वंसेवियों को अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी स्वयंसेवी को समापन कार्यक्रम की शुभकामनाएं प्रेषित की और राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का सफल संचालन हेतु कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज कुमार द्वारा समापन कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर प्रो प्रदीप चंद्र,शुभम ठाकुर, राकेश चंद्र, जसवंत सिंह, जगदीश, हरीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
रामनगर