मालधानचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में डॉ.सुशीला सूद के अदेशानुपान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एचएन माताजी निर्मला देवी फाउंडेशन , अरुणा गोयल , मनोज कुमार जयदीप, देवेंद्र सिंह ,अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन , अब्दुल रहीम व संदीप आर्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों और महाविद्यालय के कर्मचारियों को योग की महत्ता बताते हुए योग के विभिन्न आसान करवाए गए। योग शिक्षिका अरुणा गोयल ने कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार से प्रारंभ की तथा योग के अनेक विधाएं करवाये गए। गोयल ने कहा कि वर्तमान में अनियमित खानपान और जीवनशैली के कारण मनुष्य और समाज गंभीर रूप से रोग ग्रस्त है। ऐसे में जीवन की शुद्धि, समाज और प्रकृति की स्वच्छता के लिए योग का महत्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। वास्तव में योग शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक स्तर मनुष्य को सशक्त करता है।
आर्यष डंगवाल ने वर्तमान योग और आध्यात्मिक योग पर जोर दिया।
अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सोमू त्रिपाठी ने योग के बारे में बहुत जरूरी जानकारी सांझा की ओर बताया कि प्रातः काल में योग से करने से शरीर स्वस्थ और रोगमुक्त रहता है। मनोज कुमार और अब्दुल रहीम ने योग और शिक्षा पर प्रकाश डाला।
प्रभारी प्राचार्य एवं एनएसएस प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने बाहर से आए अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के वैश्विक परिदृश्य पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शुभम ठाकुर, मो. नफीस, राकेश चंद्र, जसवंत सिंह, जगदीश चंद्र, हरीश चंद्र समेत अन्य स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
Cultural/सांस्कृतिक
Dehradun
Education
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
रामनगर