मालधनचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में मंगलवार को डॉ. पीके निश्छल ने योग व व्यायाम करवाया तत्पश्चात देवीपुरा में श्रम सत्र के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे शिविरार्थियों ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवीपुरा के प्रांगण सहित आसपास की चिन्हित स्थानों एवं सड़कों की सफाई की। जिसमे टीम लीडर अंजली, कोमल, आकांक्षा, रोहित और आर वी प्रिंस रहे।
बौद्धिक सत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ के प्रभारी प्राचार्य शुभम ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए लोक पर्व के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। बौद्धिक सत्र के दूसरे वक्ता प्रो प्रिय दर्शन ने ‘लक्ष्य गीत’ और जागरूक मतदाता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा जीवन और चक्र निरंतर चलते रहना का प्रतीक है। राष्ट्रीय सेवा योजना का अंग बनने का तात्पर्य है अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों को पूर्ण करना जिसमें समाज और राष्ट्र के हित निहित हो। डॉ. मनोज कुमार ने लोक पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ कहा कि प्रकृति ने मनुष्य सहित दिमाग सभी जीव-जंतुओं को प्रदान किया है लेकिन मनुष्य, जानवरों से इसलिए बहुत भिन्न है क्योंकि उसके पास चेतना है जिससे वह कार्य कारण-परिणाम की दृष्टि से उपयोग करता है। चूंकि शिक्षा ग्रहण करने का अर्थ या प्राप्त ज्ञान ही मुक्ति का मार्ग है, अतः एनएनएस के कार्यक्रम में   क्या गलत और क्या सही कर रहे हैं इस बात की सार्थक अनुभूति ही हमें, श्रेष्ठ व्यक्तित्व गढ़ने में सहायता करती है।

सांस्कृतिक सत्र में स्वंसेवियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे आंचल ने अपने विचार और अनुभव सांझा कर लोक गीत प्रस्तुति किया। भावना आर्य ने लोक गीत प्रस्तुत किया। लोक गीतों को प्रस्तुत करने वालो में अंजली, दीक्षा, भावना आर्य, आंचल, सिमरन कौर, पायल कौर, दीक्षा आर्य, आर वी प्रिंस और रोहित रहे।
इस अवसर पर प्रो. प्रदीप चंद्र, डॉ. निधि अधिकारी, कपिल आर्य, राकेश चन्द्र, हरीश चंद्र, मो.नफीस, जसवंत सिंह उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *