मालधनचौड़/रामनगर :::- उत्तराखंड शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार
30 अप्रैल से 31 मई तक इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं।
इस क्रम में राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़
की प्राचार्या डॉ. सुशीला सूद के निर्देशन में महाविद्यालय के समर्थ पोर्टल के नोडल डॉ. मनोज कुमार ने मालधनचौड़ क्षेत्र के इंटर कॉलेजों एवं अभिभावकों से संपर्क किया साथ ही साइबर कैफे सीएससी सेंटर से संपर्क कर उनका व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया तथा बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए प्रचार प्रसार किया गया। डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए https://ukadmission.samarth.ac.in में पंजीकरण 30 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। 31 मई तक पंजीकरण कराने वाले छात्राओं को ही कॉलेज की प्रथम सेमेस्टर की रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा महाविद्यालय में इस बार स्नातक प्रथम सेमेस्टर की 133 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इसके लिए छात्राओं को 31 मई तक समर्थ पोर्टल में अनिवार्य तौर पर पंजीकरण कराना होगा।
प्रो. डॉ. जीसी पंत ने बताया कि इस सत्र में महाविद्यालय अपने नवनिर्मित भवन में संचालित हो गया है। इस सत्र की पढ़ाई विद्यार्थी संपूर्ण साधनों के साथ नए भवन में करेंगे। वर्तमान समय में बीए में हिंदी, अंग्रेजी,अर्थशास्त्र, इतिहास एवं राजनीति विज्ञान सहित कुल 5 विषय संचालित है। साथ ही संस्था में कंप्यूटर लैब, एनएसएस, लाइब्रेरी, क्रीड़ा, स्मार्ट क्लास, पीजी डिप्लोमा इन योग की सुविधा संचालित है।
कॉलेज में संचालित विषयों की अधिक जानकारी के लिए www.gdcmaldhanchaur.in पर देखें है। दिनांक 1 जून से 20 जून तक छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।