मालधनचौड़/रामनगर ::::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनोज कुमार के निर्देशन में प्रातः काल में योगा पायल कौर व व्यायाम रोहित कुमार ने करवाया। लक्ष्य गीत गाने के बाद स्वयंसेवियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई। तदपश्चात श्रम सत्र के अंतर्गत आईटीआई के मुख्य मार्ग की साफ सफाई की गई।
बौद्धिक सत्र के मुख्य वक्ता संजय नेगी ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख द्वारा स्वयंसेवियों को नशे से दूर रहने तथा स्वरोजगार को अपने पर जोर दिया, साथ ही उन्होंने कहा जब भी महाविद्यालय को जरूरत होगी वो हमेशा कार्य करने के लिए तैयार है।
वक्ता आर्यावर्त जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सुनील फुलारा ने मधुक्रांति मिशन के तहत स्वयंसेवियों को मधुमक्खी पालन के लिए प्रेरित किया तथा खुद का रोजगार कैसे करें उस पर प्रकाश डाला। फुलारा ने छात्रों को अपना रोजगार करने के लिए उनसे जुड़ने को कहा और पूर्ण सहयोग देने की बात की।
वही नीलम रावत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार करने पर जोर दिया साथ ही उन्होंने कहा आज का युवा नशा छोड़कर उद्यमी बने तथा लोगो को रोजगार देने वाला बने।
प्रभारी प्राचार्य डॉ.जीसी पंत ने स्वयंसेवियों को नशा मुक्त रहने को कहा साथ ही स्वरोजगार करने पर जोर दिया।
सांस्कृतिक सत्र का संचालन पायल कौर ने किया। जिसमे लोक गीत गाने वालों में आर वी प्रिंस, रोहित कुमार, दीक्षा, रितिका, सिमरन कौर, बलजीत सिंह, गुरजीत सिंह, शुभम, गौरव चंदोला, रितेश ने प्रस्तुति दी।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रो. प्रदीप चंद्र, जिसमे गौरव चंदोला, अनंत शर्मा, अंजली, वंदना, दीक्षा, यामिनी, अदिति, शुभम ठाकुर, राकेश चंद्र,जसवंत सिंह, जगदीश चंद्र, मनोज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन