मालधनचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान बुधवार को स्वयंसेवियों ने प्रातःकाल में योग व व्यायाम एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीके निश्छल द्वारा किया गया। शिविर के लक्ष्य गीत गाकर शुभारंभ किया जिसके बाद श्रम सत्र में परिसर की साफ सफाई की। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत कॉलेज में बच्चों को पढ़ाया गया साथ ही क्षेत्र को जागरूक किया गया।
बौद्धिक सत्र का संचालन दीक्षा आर्य ने किया। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवीपुरा के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार शर्मा ने स्वयंसेवियों को एन एस एस के उद्देश्यों से अवगत करवाया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिकाओं को आगे बढ़ाने का दायित्व भी हमारा है।
वक्ता डॉ. निधि अधिकारी ने स्वयंसेवियों को महिलाओं के अधिकार और लोकतंत्र में महिलाओं की सहभागिता भूमिका विषय पर अपने विचार दिए। छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे बहुत सी जानकारी दी।
प्रो.प्रिय दर्शन ने छात्राओं को अच्छे लीडर बनने और समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया।
सांस्कृतिक सत्र का संचालन आर वी प्रिंस ने किया। कार्यक्रम में अरुण कुमार, अभय प्रकाश, रोहित कुमार ने देशभक्ति गीत गया, लोक गीत गाने वालों में कोमल, अंजली , सिमरन कौर, पायल कौर, योगेश, प्रभारी प्राचार्य शुभम ठाकुर, प्रो प्रदीप चंद्र, कपिल आर्य, मो नफीस, राकेश चंद्र, जगदीश चंद्र, जसवंत सिंह,हरीश चंद्र रहे।