मालधनचौड़ /रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में प्राचार्या डॉ सुशीला सूद के संरक्षण में दो दिवसीय 23-24 अप्रैल को सातवां क्रीड़ा वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजेश राजपूत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मालधनचौड़ रहें ।
क्रीड़ा अधिकारी प्रो.मनोज कुमार द्वारा छात्र/छात्राओं को 100,200,400 मीटर की दौड़, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक और लंबी कूद इत्यादि खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई।

100 मीटर छात्र वर्ग में प्रथम निखिल कुमार द्वितीय आरवी प्रिंस तृतीय राजकुमार रहे.

100 मीटर छात्रा वर्ग में प्रथम प्रियंका द्वितीय सुहानी तृतीय अंजली रही।

200 मीटर छात्र वर्ग में प्रथम निखिल कुमार द्वितीय आर.वी. प्रिंस तृतीय राजकुमार रहा। 200 मीटर छात्रा वर्ग में प्रथम सुहानी द्वितीय अंजली तृतीय संयुक्त रूप से आकांक्षा और अंजली रही।

400 मीटर छात्र वर्ग में प्रथम निखिल कुमार द्वितीय शुभम कुमार तृतीय आर्यन कुमार रहा। 400 मीटर छात्रा वर्ग में प्रथम अंजली द्वितीय कोमल तृतीय पायल रही।

गोला फेंक छात्र वर्ग में प्रथम गौरव चंदोला द्वितीय शुभम कुमार तृतीय नितिन कुमार रहा। गोला फेंक छात्रा वर्ग में प्रथम अंजली द्वितीय आकांक्षा तृतीय दीक्षा आर्य रही।

चक्का फेंक छात्र वर्ग में प्रथम शुभम कुमार द्वितीय गौरव चंदोला तृतीय आर्यन कुमार रहा। चक्का फेंक छात्रा वर्ग में प्रथम अंजली द्वितीय आकांक्षा तृतीय भावना आर्य रही।

भाला फेंक छात्र वर्ग में प्रथम आर्यन कुमार द्वितीय गौरव चंदोला तृतीय बलजीत सिंह रहा। भाला फेंक छात्रा वर्ग में प्रथम अंजली द्वितीय सिमरन कौर तृतीय भावना आर्य रही।

लंबी कूद छात्र वर्ग में प्रथम निखिल कुमार द्वितीय बलजीत सिंह तृतीय गौरव चंदोला रहा।

सभी प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन की घोषणा प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ जीसी पंत जी ने की और बताया कि छात्र वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियन निखिल कुमार s/o कृष्ण कुमार बीए चतुर्थ सेमेस्टर जबकि छात्रा वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियन अंजली d/o लाल सिंह बीए द्वितीय सेमेस्टर रही।

सातवें क्रीड़ा वार्षिकोत्सव समारोह के अध्यक्ष प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.जीसी, खेलकूद कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. आनंद प्रकाश, प्रो. प्रदीप चंद्र, शुभम ठाकुर, मनोज रावत, राकेश चंद्र, जसवंत सिंह, जगदीश चंद्र,हरीश चंद्र समेत अन्य लोग मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed