मालधनचौड़ /रामनगर :::- बीएससी एवं बीकॉम की कक्षाएँ संचालित हों, यह हमारी प्राथमिकता होगी, छात्र परिषद् ।
उत्तराखण्ड शासन एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में सत्र 2023-24 हेतु छात्रसंघ चुनाव की नियमानुसार तैयारिया की गयी। किन्तु नामांकन के दिन किसी भी विद्यार्थी ने नामांकन प्रपत्र क्रय नही किया। छात्र-छात्राओं ने सर्वसम्मति से तय किया कि महाविद्यालय में छात्रसंघ की जगह (चुनाव रहित) छात्र परिषद का गठन किया जाये। छात्रों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र पर सम्यक विचारोपरान्त महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न कक्षाओं के सर्वोच्च अंकों को प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से जो अन्य सभी आर्हताओं को (नियमों) को पूरा करते हों में से वर्तमान छात्र परिषद् के चयन की बात रखी।
छात्र समुदाय ने प्रस्ताव / समर्थन / अनुमोदन की प्रक्रिया को अपनाते हुए छात्र परिषद का चयन किया-
1. प्रीति – अध्यक्ष ।
2. सलौनी- उपाध्यक्ष
3. रविन्द्र – छात्र उपाध्यक्ष ।
4. अंजली – सचिव ।
5. रितेश कुमार – उप सचिव।
6. शिवानी – विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चुनी गई।
प्रोफेसर डॉ.जीसी पन्त मुख्य कुलानुशासक एवं प्रो मनोज कुमार छात्रसंघ प्रभारी की देख-रेख में बनी छात्र परिषद सत्र 2023-24 राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ के चयनित पदाधिकारीयों को प्राचार्या डॉ सुशीला सूद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान किये।
छात्र परिषद् के पदाधिकारीयों ने राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में बीएससी एवं बीकॉम की कक्षाओं का संचालन करवाना अपनी प्राथमिकता बताया।

