मालधनचौड़/ रामनगर ::::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में प्राचार्य डॉ.सुशीला सूद के निर्देशन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.मनोज कुमार ने महाविद्यालय द्वारा गोद लिया गांव शिवनाथपुर पुरानी बस्ती में साक्षरता, स्वच्छता और नशामुक्ति अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत गांव में बुजुर्ग महिला और पुरुषों को स्वयंसेवियों ने नाम लिखना सिखाया और गांव को नशामुक्त करने हेतु गांव वालो को जागरूक भी किया गया। गांव में स्वच्छता अभियान के तहत मुख्य मार्ग को साफ किया गया और छोटे छोटे बच्चो को साक्षर करने हेतु प्रो मनोज कुमार और प्रो.प्रदीप चंद्र द्वारा कॉपी, पेंसिल, रबर, पेन और कलर पेंसिल आदि वितरित की गई और पढ़ाई के समान को पाकर बच्चो ने खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम में गांव के ग्राम प्रधान श्री अनिल राज द्वारा स्वयंसेवियों को साक्षरता स्वच्छता और नशामुक्ति अभियान को अपने स्तर से भी आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने महाविद्यालय से आए सभी स्वयंसेवी और प्राध्यापगणो को गांव में आगे भी अनेक कार्यक्रम करने के लिए भी आमंत्रित किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज कुमार ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवियों को पुरुस्कृत भी किया साथ ही आने वाले समय में इस अभियान को और विस्तृत करने का आवाह्न किया।
कार्यक्रम में प्रो.प्रदीप चंद्र,जसवंत सिंह, टीम लीडर अंजली, वंदना, शिवानी, दीक्षा, अनंत शर्मा, रोहित कुमार, गौरव चंदोला आदि उपस्थित रहे।