मालधनचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में प्राचार्य डॉ.सुशीला सूद के निर्देशन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.मनोज कुमार ने महाविद्यालय में खादी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
खादी महोत्सव के पहले दिन सभी स्वयंसेवियों को शपथ दिलाई गई। खादी महोत्सव के दौरान ई-प्रतिज्ञा सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन दिलवाए गए। कार्यक्रम के दौरान खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन को बढ़ावा देने के लिए प्रो.मनोज कुमार ने सभी को शपथ दिलवाई।
खादी आत्म सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। खादी के संवर्धन और विकास के लिए मैं शपथ लेती/लेता हूँ कि:
• मैं खादी, ग्रामोद्योग एवं अन्य स्थानीय उत्पादों का उपयोग करूंगा/ करूंगी।
• मैं खादी के उन्नयन और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने का समर्थन करूंगा/ करूंगी।
मैं अपने समुदाय में खादी, ग्रामोद्योग और अन्य स्थानीय उत्पादों के बारे में जागरूकता पैदा करूंगा/करूंगी।
मैं कारीगरों के विकास और देश की प्रगति में भागीदार बनूंगा/ बनूंगी।
कार्यक्रम में प्रो. प्रदीप चंद्र, डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ.रश्मि आर्या, लीडर दीक्षा, अनंत शर्मा, रोहित कुमार, सचिन देव, अर्जुन आदि उपस्थित रहे।