अल्मोड़ा:::-राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिले के सीनियर वर्ग में एवं सब जूनियर वर्ग में शामिल कनिष्का भंडारी ने रजत पदक एवं अवनि बिष्ट ने अपने भार वर्ग में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।ताइक्वांडो प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों खिलाड़ी विगत कई वर्षों से उनके प्रशिक्षण व नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त कर चुके हैं।दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अभी तक अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी शानदार सफलता का आगाज किया है। उन्होंने उम्मीद की है कि खिलाड़ी भविष्य में और बड़ी सफलताएं हासिल कर राज्य,देश एवं जिले का नाम रोशन करेंगे।उनके प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट ब्लैक बेल्ट राष्ट्रीय रेफरी पदक विजेता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्य केंद्र शासित प्रदेश और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम में सीआरपीएफ और सीआई एस एफ सहित पूरे भारतवर्ष की टीमों ने उक्त राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो की पांच अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक (नोएडा के इंडोर स्टेडियम) में संपन्न हुई प्रतिभाग किया।ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ और जिला संघ नोएडा के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता का स्तर हर दृष्टिकोण से अच्छा रहा।खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि के लिए प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट को श्रेय दिया।इस अवसर पर मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू बिष्ट,अन्नत बिष्ट प्रशिक्षक योग,श्रीमती निरंजन पांडे संरक्षक कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा,दीवान सिंह बिष्ट वरिष्ठ अधिवक्ता व अध्यक्ष विकास समिति दूंगाधारा,अल्मोड़ा जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल,जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा,कुंदन कुमार बिष्ट,गीता मेहरा,जसोद सिंह बिष्ट,रूप सिंह बिष्ट,गिरीश मल्होत्रा,प्रदीप गुरूरानी, पूर्व राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक,कुंदन लटवाल,ललित लटवाल,ज्योति सतवाल,दीपक कांत पांडे सहित ताइक्वांडो खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त कर बधाइयां दी।
Almora
Cultural/सांस्कृतिक
Dehradun
Education
Health
Nainital
National
News
Opinion
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन