नयागांव कालाढूंगी:::- डीएवी पब्लिक स्कूल नयागांव में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्लोगन, कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा शिक्षा के महत्व पर एक संगोष्ठी की गई, जिसमें सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में किस प्रकार छात्र अपने आस पास साक्षरता के लिए लोगों को जागरूक कर सकते हैं और समाज में उनके योगदान को बढ़ा सकते हैं, इस विषय में अपने विचार रखे । शिक्षकों द्वारा नाटक छात्रों के समझ “पढ़ेंगे और पढ़ाएंगे साक्षरता का दीप जलाएंगे” नाम से लघु नाटिका का मंचन किया जिसमें यह दिखाया गया कि किस प्रकार शिक्षा अपने आप में एक अच्छे और संतुलित जीवन का साधन है। कार्यक्रम में भारती, रेनू, रुचि, नेहा एवं उमा आदि शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।