हल्द्वानी::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता मिली है।
प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मोहम्मद युनुस पुत्र मोहम्मद युसुफ निवासी इन्द्रानगर को गौला पार्किंग, बनभूलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 10 इंजेक्शन बुप्रेनोर्फिन हाइड्रोक्लोराइड (2 एमएल) और 09 इंजेक्शन फेनिरामिन मालेएट एवील (10 एमएल) बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
इस दौरान उप निरीक्षक मोनी टम्टा,कांस्टेबल सुच्चा सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र गिरी रहें।
