हल्द्वानी:::-  मुखानी थाना क्षेत्र में योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित टीमों ने फरार आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा (24) पुत्र अरुण कुमार यादव, निवासी वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण (बिहार) को 19 अगस्त को नगला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।

3 अगस्त को मृतका की मां दीपा मेर ने तहरीर दी थी कि उनकी बेटी ज्योति मेर जो मुखानी में योगा ट्रेनर के रूप में कार्यरत थी, की हत्या अजय यादववंशी व उसके छोटे भाई अभय यादववंशी द्वारा की गई है। इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।


एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी की देखरेख में टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें एक संदिग्ध युवक को बाहर निकलते देखा गया, जिसकी पहचान अभय कुमार के रूप में हुई। लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीमें नेपाल तक भेजी गईं और गहन प्रयास के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अवैध संबंध बने वजह
पूछताछ में आरोपी अभय ने स्वीकार किया कि उसका भाई अजय और ज्योति के बीच अवैध संबंध थे। इसी कारण अजय ने अभय को खर्चा देना बंद कर दिया और घर से निकाल दिया। आक्रोश में आकर अभय ने ज्योति की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

बरामदगी
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद किया है।


गिरफ्तारी करने वाली टीम
थानाध्यक्ष/विवेचक उ.नि. दिनेश चन्द्र जोशी, उ.नि. विरेंद्र चन्द, उ.नि. बिरेन्द्र सिंह बिष्ट, उ.नि. नरेंद्र कुमार, उ.नि. हरजीत सिंह सहित मुखानी थाने के कई पुलिसकर्मी व एसओजी टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed