नैनीताल/हल्द्वानी:::- उत्थान मंच हल्द्वानी के गोलज्यू मंदिर में माघ माह के पहले दिन 20 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया।
गोलज्यू मंदिर के मुख्य पुजारी डॉ कैलाश चंद्र भट्ट ने सभी बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया और सभी को अपने धर्म के 16 संस्कारों के विषय में जानकारी दी। संस्कारों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार व्यक्ति के जीवन में व्यवहार ज्ञान आवश्यक है उसी प्रकार संस्कारों का ज्ञान होना भी आवश्यक है।
व्यक्ति के संस्कार ही उसके पारमार्थिक और आध्यात्मिक विकास के मूल हैं।
इस दौरान आचार्य हिमांशु मिश्रा, डॉ प्रमोद जोशी और पंडित कैलाश ने बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार करवाया।