हल्द्वानी:::- उत्तराखंड में इन दिनों फिल्मों और वेब सीरीजों की शूटिंग जोरों पर है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध हॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे ने सोमवार को हल्द्वानी के होटल प्राइड में प्रेस वार्ता की।

इस दौरान हेमंत पांडे ने बताया कि सितंबर तक बोल्या काका फिल्म रिलीज होगी जो उत्तराखंड के साथ-साथ देशभर के कई सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

जिसमें निर्माण: जी बी म्यूजिक ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रोवाइडर, प्रोड्यूसर: प्रशांत कुमार,डायरेक्टर व स्टोरी राइटर: शिव नारायण सिंह रावत (फिल्म इंडस्ट्री का 50 वर्षों का अनुभव)

कलाकार: सुमन गौड़, विपिन सेमवाल, मोहित घिल्डियाल, शिवानी कुकरेती, अशोक नेगी, यशोदा जोशी, लक्ष्मी कुमोला, दिनेश बुराड़ी, उर्मिला कंडवाल, मातबर सिंह, भारत सिंह पिंडर आदि।

म्यूजिक डायरेक्टर: विनोद चौहान

गीतकार व कंपोजर: द्रुपद लक्की

एडिटर: राजन अय्यर


हेमंत पांडे (बोल्या काका) फिल्म में सूत्रधार की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म का उद्देश्य उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं को समाज के बीच लाना है।

वहीं हेमंत पांडे ने बताया कि दूसरी फिल्म दून एक्सप्रेस में वे उत्तराखंड के एक राजनीतिक नेता की अहम भूमिका निभा रहे हैं।

जिसमें प्रोड्यूसर: दीपक पांडे, ममता पांडे

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर: जगजीवन कन्याल

एसोसिएट प्रोड्यूसर: R P घिल्डियाल

डायरेक्टर व राइटर: अनुग्रह अग्निहोत्री

कलाकार: रितिका शर्मा, अंकित परिहार, संयोगिता ध्यानी, रिया शर्मा आदि।


यह फिल्म एक 10 वर्षीय बच्ची के संघर्ष और महिला सशक्तिकरण की कहानी पर आधारित है।

भाषा और संस्कृति को बढ़ावा

डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत ने मांग की कि उत्तराखंडी फिल्मों को भी बंगाल की तरह हर थिएटर में प्राइम टाइम शो मिले। प्रधानमंत्री के Vocal for Local अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रीय भाषाओं को संरक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उन्होंने अपेक्षा जताई कि राज्य सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाए।



प्रोड्यूसर दीपक पांडे ने कहा कि बोल्या काका सुपरहिट फिल्म बनेगी और इसके बाद दून एक्सप्रेस भी पूरे भारत में रिलीज होगी। उन्होंने उत्तराखंडी फिल्मों को देशभर तक पहुंचाने और उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई।


डायरेक्टर अनुग्रह अग्निहोत्री ने बताया कि दून एक्सप्रेस के साथ-साथ उनकी नई वेब सीरीज “TALASH” का भी निर्माण हो रहा है। इसके प्रोड्यूसर सोहेल आलम, जफर खान और भूषण छाबड़ा हैं, जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर दीपक पांडे हैं।

कार्यक्रम में प्रोड्यूसर ममता पांडे और सीए जयप्रकाश अग्रवाल भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed