हल्द्वानी:::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन और नशे के खिलाफ चल रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर के पास दो तस्करों को 162.14 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग 48 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अमर चन्द शर्मा के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तस्लीम खान (36 वर्ष) निवासी रोहनिया, थाना बहेड़ी, जिला पीलीभीत तथा राशिद खान (25 वर्ष) निवासी परेवा वैश्य, थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत (उ.प्र.) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे स्मैक को शीशगढ़ (जिला बरेली, उ.प्र.) से हल्द्वानी में तस्करी हेतु लाए थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 89.67 ग्राम व 72.47 ग्राम स्मैक तथा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (यूपी 25सी वाई 0703) बरामद की है। दोनों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29/60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
