हल्द्वानी::: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम  विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।

  पुलिस टीम ने हट गार्डन रेस्टोरेंट के पास चेकिंग के दौरान टेम्पो संख्या UK 04 TB 2298 को रोककर तलाशी ली, जिसमें से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की  मौ. नजिम पुत्र अब्दुल वाहिद, निवासी लाइन नं. 17 नई बस्ती, थाना वनभूलपुरा, जनपद नैनीताल, उम्र 32 वर्ष। मोहन सनवाल पुत्र बच्ची राम, निवासी रामपुर रोड, जीतपुर नेगी, थाना हल्द्वानी, जनपद नैनीताल, उम्र 46 वर्ष।



बरामदगी का विवरण:

Jacbcs Greek वाइन – 6 बोतल

Bombay Sapphire ड्राई जीन – 6 बोतल

Black Label व्हिस्की – 10 बोतल

Glenlivet व्हिस्की – 6 बोतल

Tu Barg बीयर – 3 पेटी (36 बोतल)

Heineken बीयर – 3 पेटी (12 बोतल)

Breezer बीयर – 2 पेटी (48 बोतल)


कुल 172 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना काठगोदाम में एफआईआर संख्या 137/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज किया गया है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:

1. उ0नि0 रविन्द्र राणा


2. का0 भानु प्रताप


3. का0 अशोक रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed